Swaroday Vigyan

स्वर विज्ञान का मतलब है हमारी सांस का चलना । हमारी सांस के चलने का एक निश्चित क्रम है, कभी वह बांये नथुने से आती है, कभी दाएं से और कभी दोनों से ।इसी प्रकार से कभी हमारी श्वास बहुत लंबी होती है और कभी बहुत छोटी ।
किस नथुने से श्वास आ रही है और कितनी लंबी अथवा छोटी है, इसका सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है । हमारे श्वास की दिशा और लंबाई बदलकर हम अपने स्वास्थ्य में परिवर्तन ला सकते हैं ।
इसी प्रकार श्वास हमारे व्यापार से, हमारे आपसी संबंधों से और हमारे जीवन की सफलताओं और सफलताओं से जुड़ा हुआ है । उदाहरण के लिए यदि हम किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं, और जिस नथुने से हमारा श्वास आ जा रहा है, वह व्यक्ति उसके विपरीत दिशा में बैठा है तो हमारी बात में आपसी सहमति होने के अवसर कम होंगे । और यदि वह अनुकूल दिशा में बैठा है तो बात के सफल होने के अवसर बहुत ज्यादा होंगे ।
स्वास्थ्य की बात करें तो मान लीजिए हमारे सर में दर्द है, और हमारा बांया श्वास अथवा स्वर चल रहा है । अब यदि हम उसे बंद कर देते हैं और दाएं नथुने से श्वास लेना प्रारंभ कर देंगे, तो हमारे सर दर्द में तुरंत आराम आना प्रारंभ हो जाएगा ।
इसी प्रकार से जब दीर्घ श्वास ले रहे हैं, जिसे पृथ्वी तत्व कहा जाता है, उस समय कोई स्थाई निर्णय जैसे जमीन खरीदना, भवन बनाना आदि लिया जाएगा तो उसके दीर्घकाल तक हमारे साथ चलने के अवसर रहेंगे । इसके विपरीत कोर्ट का मुकदमा, स्टॉक का बेचना आदि के निर्णय जब जल तत्व अथवा वायु तत्व के चलते हुए लिए जाएंगे तो उसमें ज्यादा सफलता मिलेगी, क्योंकि हम इन्हें तुरंत निपटाना चाहते हैं ।
विपरीत तत्वों के समय काम करने के विपरीत परिणाम होंगे । कोई भी काम करते अथवा निर्णय लेते समय हमारा दाएं बाएं स्वर के अलावा कौन सा तत्व पृथ्वी, पानी, अग्नि, वायु अथवा आकाश चल रहा है, वह हमें यह भी संकेत दे देता है कि सामने वाला व्यक्ति किस दिशा में सोच रहा है हमारे जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय और छोटे-छोटे निर्णय सभी यदि किस नथुने से श्वास चल रहा है अथवा किस तत्व के साथ पृथ्वी पानी अग्नि और वायु आदि के साथ चल रहा है इसकी जानकारी के साथ किया जाए तो सफलता और असफलता में दिन और रात का अंतर आ जाता है ।
ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनकी थोड़ी सी जानकारी भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण पार्ट अदा कर सकती है ।
डॉक्टर राजेंद्र जैन अपने विषय के विशेषज्ञ हैं और स्वर विज्ञान पर उन्होंने दशकों से साधना की है । दिनांक 13 और 14 अप्रैल को अध्यात्म साधना केंद्र द्वारा आयोजित यह वर्कशॉप इस विषय की महत्वपूर्ण जानकारी संभागियों को प्रदान करेगी । इसलिए मेरा यह निवेदन है कि आप इस वर्कशॉप में भाग लेने से किसी प्रकार भी नहीं चूकें और अपने जीवन को सफल, प्रसन्न और स्वस्थ बनाएं ।
Post Your Query
PAYMENT DETAILS
- Bank Account Details : –
- Orgnization Name : – Adhyatma Sadhna Kendra
- Bank Name : – AXIS BANK LTD
- Bank Account No. : – 917010039639880
- IFSC Code :- UTIB0003155
